Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 Nov 2021 4:52 pm IST


अंकित, दीपांशु और सागर सबसे तेज दौड़े


हल्द्वानी। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एफटीआई के अलावा शगुन गायत्री एकेडमी पीलीकोठी में भी खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विभिन्न ब्लाकों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में दमखम दिखाया और स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंकित रावत रामनगर ब्लाक ने पहला स्थान पाया। कुणाल शर्मा हल्द्वानी दूसरे और करन कुमार भीमताल तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में दीपांशु पलड़िया हल्द्वानी पहले, नीरज सिंह रामनगर दूसरे और प्रियांशु नेगी रामगढ़ तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में सागर राम हल्द्वानी ने पहला, नीरज सिंह रामनगर ने दूसरा और समीर बिष्ट भीमताल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ में सागर राम हल्द्वानी पहले, जतिन रावत रामनगर दूसरे और लक्की नेगी कोटाबाग तीसरे स्थान पर रहे।