बागेश्वर: जिले में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने सुबह गंगा स्नान कर बागनाथ समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। खिचड़ी का भोग लगाया। इसके अलावा सूरजकुंड, सैंज, अग्निकुंड में सुबह से ही लोग अपने बच्चों के मुंडन तथा जनेऊ संस्कार करने के लिए पहुंचने लगे। यह सिलसिला अपराह्न दो बजे तक चलता रहा। प्रवासी भी अपने बच्चों के उपनयन संस्कार के लिए यहां आए हैं। मालूम हो कि इस बार कोरोना के चलते उत्तरायणी मेला नहीं हो पाया, लेकिन गंगा स्नान व धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। शुक्रवार की सुबह चार बजे से लोग गंगा स्नान कर बागनाथ मंदिर, काल भैरावनाथ, बाणेश्वर, बैणीमाधव मंदिर में पहुंचने लगे। इसके अलावा सूरजकुंड, अग्निकुंड तथा सरयू तट पर जनेऊं संस्कार, मंडन तथा चूणाकर्म कराने वालों की भीड़ रही।