Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 11:08 am IST


CM धामी की बड़ी घोषणा, मानसखंड झांकी के हर कलाकार को मिलेंगे ₹50 हजार


गणतंत्र दिवस परेड अभी तक राजपथ पर होती थी. अब मोदी सरकार ने इस वर्ष उसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया है. नाम बदलने के बाद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की यह पहली परेड थी. इसमें उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देश में प्रथम स्थान मिलने से इतिहास में उत्तराखंड राज्य का नाम दर्ज हो गया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस परेड में पहला पुरस्कार जीतने वाली मानसखंड झांकी में शामिल प्रत्येक कलाकार को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इस दौरान सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट स्वरूप दी.