उत्तराखंड में पहली बार आयोजित की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में परीक्षाफल को घोषित किया गया. खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षाफल सुधार परीक्षा में जहां 76.23% छात्र उत्तीर्ण हुए तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा फल सुधार परीक्षा में 76.95% परीक्षार्थी होने में कामयाब हुए.उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण या कम नंबर पाने वाले परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा में बैठने और परीक्षाफल को सुधारने का मौका दिया. इस दौरान 7 अगस्त से 12 अगस्त तक परीक्षाफल सुधार परीक्षा आयोजित की गई.