Read in App


• Wed, 8 Nov 2023 2:10 pm IST


चंपावत में दिवाली की तैयारियां तेज, बदल गई यातायात व्यवस्था


चंपावत : दिवाली के चलते बाजार में भीड़भाड़ को देखते हुए लोहाघाट-पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। लोहाघाट से आने वाले वाहन जीआईसी तिराहे से एफएल-टू होते हुए कापड़ी तिराहे से टनकपुर की ओर जाएंगे।मैदान से आने वाले वाहन विधिवत हाईवे से आएंगे। पुलिस, टैक्सी यूनियन, व्यापार संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिवाली व धनतेरस को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। एसएसआइ भुवन चंद्र ने बताया कि बाजार में खड़े होने वाले प्राइवेट वाहन गोरलचौड़ और रोडवेज बस अड्डे में पार्क होंगे।

बदल गया है रूट - लोहाघाट की ओर से आने वाले सभी वाहन टनकपुर जाने के लिए जीआईसी तिराहे से कापड़ी तिराहा होकर निकलेंगे। चंपावत से टनकपुर को आने जाने वाले वाहन टीआरसी पर नंबर के खड़े होंगे। बाकी वाहन खटकना पुल पर खड़े होंगे। चंपावत से लोहाघाट को चलने वाली टैक्सियां डाकघर के पास खड़ी होंगी।