Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Sep 2023 2:45 pm IST


देहरादून, पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच हवाई सेवा का ट्रायल शुरू


देहरादून : पिथौरागढ़ और पंतनगर के बीच प्रस्तावित हवाई सेवा के जल्द ही शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो उठी हैं। फ्लाई बिग कंपनी की ओर से इस हवाई मार्ग पर हवाई सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान देहरादून से पिथौरागढ़ होते हुए रविवार को पंतनगर पहुंचा। इस विमान में चालक दल के अलावा पंतनगर में मौजूद कंपनी के स्टाफ के लिए जरूरी सामान मौजूद था।इसके अलावा फ्लाई बिग प्रबंधन ने देहरादून सहित पिथौरागढ़ और पंतनगर एयरपोर्ट में साइट ऑफिस बनाकर अपने कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है। यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना (आरसीएस) के तहत संचालित होगी। इसका 60 प्रतिशत किराया यात्री और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। सूत्रों के अनुसार यह हवाई सेवा अक्तूबर माह से शुरू हो सकती है।