एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्हें रूमानी फिल्में देखना अधिक पसंद हैं। 'फोर्स' और 'कमांडो' जैसी एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके जामवाल ने कहा कि उन्हें एक्शन फिल्में देखने से अधिक मजा एक्शन करने में आता है.जामवाल ने कहा, 'मुझे एक्शन देखना पसंद नहीं है...इससे मुझे सिरदर्द हो जाता है. उसमें बहुत शोर-शराबा होता है. मुझे एक्शन करना पसंद है. मुझे हमेशा से ही अन्य फिल्मों की तुलना में रूमानी फिल्में देखना पसंद है.'