चंपावत : पाटी में छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा योजना के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया। मंगलवार को महाविद्यालय और विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं,शिक्षकों द्वारा पाटी बाजार, न्युकलौनी,स्टेशन बाजार में रैली निकाली और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के लिये प्रेरित किया, इस दौरान तिरंगे के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ने कहा कि तिरंगा बलिदान,हरियाली, खुशहाली, शांति, सौहार्द का प्रतीक है,लोगों से अपील की 13 से 15 अगस्त तक अधिक से अधिक संख्या प्रत्येक घर में तिरंगा लगाया जाय। इस दौरान प्रधानाचार्य लीलाधर जोशी,महाविद्यालय के प्रवक्ता डा प्रवीन पाण्डेय, डा हीना,डा ऋतु, ललित मोहन, सोराड़ी, भाष्करानंद, बबूल पाटनी, प्रवीन पाटनी, रजत मौनी, हरीश गहतोड़ी,सरोज,विद्या आदि मौजूद रहे।