Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 6:00 pm IST

नेशनल

अभी न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे संजय राउत, 21 को याचिका पर होगी सुनवाई


पात्रा चॉल भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे शिवसेना नेता संजय राउत की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। 

विशेष अदालत ने राउत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं उनकी जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट 21 सितंबर को संजय राउत की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। साथ ही , कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए संजय राउत की हिरासत बढ़ाने का निर्देश दिया है। 

इधर, कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने संजय राउत को चार्टशीट की एक प्रति भी सौंप दी है। बता दें कि, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने राउत के घर पर सुबह-सुबह छापा मारा था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।