दो सूत्रीय मांगों के निराकरण को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। कर्मचारियों ने समस्याओं के निराकरण को दूसरे दिन शनिवार को भी उपवास रख काम किया। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि कर्मी लंबे समय से मांगों के निराकरण को लेकर विभिन्न माध्यमों से शासन-प्रशासन से गुराह लगा चुके है, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इससे कर्मचारी आक्रोशित है। कर्मचारियों ने कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यो को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द उनकी मांगों के निराकरण को कहा। इससे की कर्मचारी पूरे मनोयोग से काम में डटे रहे। यहां जिला