अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से अल्ट्रासाउंड नहीं हुए। बृहस्पतिवार को मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल के चक्कर काटने पड़े।मेडिकल कॉलेज में रोजाना हवालबाग, लमगड़ा, भैसियाछाना, ताकुला सहित अन्य जगहों से अल्ट्रासाउंड करवाने मरीज आते हैं। बृहस्पतिवार यहां आए मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ी। यहां भी मरीजों की भीड़ होने से कई मरीजों का नंबर न आने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इधर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट अवकाश में है। उनके लौटने पर ही अल्ट्रासाउंड हो पाएंगे।