टिहरी- पुंछ में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में टिहरी ने अपने दूसरे जांबाज अजय सिंह रौतेला को खोया है। अजय के शहीद होने की सूचना से पूरा टिहरी शोक में डूब गया है। पहले विमाण गांव के विक्रम के शहीद होने की सूचना और उसके के बाद अजय के शहीद होने की सूचना ने टिहरी के लोगों में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधयों से रोष है
जिले की तहसील नरेंद्रनगर के रामपूर गांव के रहने वाले 17वीं गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात 48 वर्षीय अजय सिंह रौतेला की पुंछ में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में शहीद होने की सूचना के बाद से रामपूर गांव व क्षेत्र में पूरी तरह से मातम पसर गया है।