दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन पर द्वाराहाट नगर क्षेत्र में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए मां के भक्तों का तांता लगा रहा। क्षेत्र में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव हो रहा था।बुधवार को शीतला देवी मन्दिर में संकल्प परिवार की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के भक्तों ने चौखुटिया रामगंगा नदी में मूर्ति विसर्जन से पूर्व नगर में शोभा यात्रा निकाली। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नगर क्षेत्र के अलावा घघलोड़ी, भुमकिया,डढोली आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सव चल रहा था। समापन पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन में चौखुटिया के लिए माता रानी के जयकारों के साथ रवाना हुए। इस अवसर पर द्वाराहाट दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के गिरीश भट्ट, गीता भट्ट, अनिल चौधरी काकू, गजेन्द्र वर्मा, संजय वर्मा, कमल साह, सुनील भट्ट, रोहित साह, परितोष पांडेय, विक्की भट्ट घगलोड़ी से ग्रामप्रधान लक्ष्मण कुमार, प्रेम प्रकाश, भुवन लहरी, नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।