टिहरी-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार सांय को रसोई गैस ट्रक के गहरी खाई में गिरने के बाद भी ट्रक चालक और क्लीनर सकुशल बच गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को खाई से निकलकर उपचार हेतु सीएचसी बागी में भर्ती करवाया। चालक को एम्स रेफर कर दिया गया। जाको रखे साईयां उसको मार सके न कोई वाली कहावत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बछेलीखाल के समीप हुई इडिंयन रसोई गैस ट्रक के दुर्घटना ग्रस्त होने पर ट्रक चालक और क्लीनर के लिये सही साबित हुई जब ट्रक अनियत्रिंत होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिर, बावजूद दोनों सकुशल बच गये।