Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 4:27 pm IST


हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देखी 'द केरला स्टोरी'


हरिद्वार: इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में द केरला स्टोरी का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. पहले हरिद्वार में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने संतों के साथ और फिर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने अपने साथियों के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी. उसके बाद आज हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के जिला अध्यक्ष और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी देखने हरिद्वार पेंटागन मॉल पहुंचे.इस दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा द केरला स्टोरी उन सभी बातों को उजागर करती है जो देश के भीतर षडयंत्र चल रहे हैं. जिस तरीके से कुछ लोग समाज का विघटन करने का कार्य कर हैं, इस फिल्म को देखकर ऐसे लोगों से सजग होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा यह फिल्म हमें सीख भी दे रही है कि किस तरह इन षडयंत्रकारी लोगों से बचा जा सकता है. वहीं, कांग्रेस द्वारा इस मूवी को ना देखने जाने पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग समूह के साथ इस फिल्म को देख रहे हैं, जबकि कांग्रेस के लोग छुप छुप कर इस फिल्म को देख रहे हैं.