Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 8:51 pm IST


पुलिस इंस्पेक्टर से रिश्तेदार ने की 1.85 करोड़ की धोखाधड़ी


दूर संचार पुलिस निरीक्षक से उनके ही एक रिश्तेदार ने 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। प्लॉट के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई है। निरीक्षक ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित ने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। साथ ही उसने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली रुड़की में दर्ज कराए गए मुकदमे में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेट गांव और पुलिस दूर संचार, जिला उत्तरकाशी में तैनात निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि न्यू भारत कॉलोनी, पुरानी तहसील में उन्हें 2018 में एक प्लॉट दिखाया था। उनके रिश्तेदार हर्ष तोमर निवासी बुढ़पुर, थाना झबरेड़ा ने यह प्लाट दिखवाया था। उसने बताया था कि प्लाट अशोक नगर, ढंडेरा निवासी राम जी और उनके एक परिचित का है। रिश्तेदार हर्ष तोमर ने वर्ष 2019 में रुड़की तहसील में प्लॉट खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट तैयार कराया, जिसके बाद उसने प्लॉट मालिक को रकम देने की बात कही।