Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 12:57 pm IST


गेहूं के खेत में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप


उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीण जब खेत में पहुंचे को शव को देखा और तुरंत पुलिस को फोन किया. पुलिस ने वहां पहुंचकर कट्टे को खोला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को शक है कि हत्या करने के बाद शव को कट्टे में बंद कर गेहूं के खेत में फेंका गया. फिलहाल व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश हो रही है. मृतक के शरीर पर घाव के निशान भी हैं.किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड सात की ये घटना है. यहां एक गेहूं के खेत में एक कट्टे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची. घटना की सूचना के बाद खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव की पहचान को लेकर पूछताछ की लेकिन को जानकारी नहीं मिल सकी है.