उत्तरकाशी : जिला प्रशासन ने गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धाम को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया है। इस बार सिर्फ क्यूआर कोड वाली सामग्री को भटवाड़ी चेक पोस्ट से आगे ले जाने की अनुमति होगी। बिना क्यूआर कोड लगी पानी की प्लास्टिक बोतल और कोल्ड ड्रिंक एवं चिप्स, नमकीन आदि के रैपर सामग्री आगे नहीं भेजी जाएगी।आगामी 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत प्रमुख यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल शुरू हो गई है। प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों एवं कारोबारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पानी, कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलों एवं नमकीन, चिप्स के रैपर में क्यूआर कोड लगाए हैं। डीएम अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार से भटवाड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस और राजस्व टीम द्वारा मालवाहकों की चेकिंग की जा रही है। पेय पदार्थों पानी, कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतलें एवं खाद्य पदार्थों के प्लास्टिक रैपर आदि में क्यूआर कोड लगी सामग्री को आगे ले जाने की अनुमति दी जा रही है।