Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 5:18 pm IST


देहरादून में 10 साल पुराने विक्रम चालकों को मिला समय, सार्वजनिक वाहनों के लिए जरूरी हुए कुछ नियम


राजधानी में आयोजित की गई आरटीए (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) की बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जितने भी सार्वजनिक वाहन हैं उनमें डस्टबिन और डस्ट बैग रखना अनिवार्य होगा. यानी अब आरटीओ विभाग द्वारा सार्वजनिक वाहनों के लिए परमिट में शर्त रखी जाएगी कि वो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें. एक और शर्त रखी जाएगी कि सभी सार्वजनिक वाहनों में वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस) लगाना अनिवार्य होगा, जिससे वाहनों की ट्रैकिंग परिवहन विभाग का हेड क्वार्टर से की जा सके। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी तक विक्रम चालकों को टाटा मैजिक अप्लाई करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन विक्रम चालकों के अनुरोध पर अंतिम तिथि को 31 मार्च तक वाहन खरीद के लिए बढ़ाया गया है. साथ ही 28 फरवरी तक विक्रम चालक आवेदन कर सकते हैं. बैठक के निर्णय के बाद अब 10 साल पुराने वाहन चालकों को एनजीटी के नियम अनुसार वाहन खरीदने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है. बता दें कि अब तक आरटीओ विभाग में 600 से अधिक संचालकों के आवेदन आ चुके हैं.