Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Apr 2023 2:31 pm IST

खेल

IPL 2023 : किन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है गुजरात और कोलकाता की टीम ?


IPL 2023 का पेबैक वीक शुरू हो चुका है। गुजरात टाइटन्स के पास कोलकाता नाइट राइडर्स से हिसाब चुकता करने का मौका होगा। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में आज ये मैच होगा, जहां गुजरात की टीम चाहेगी कि कोलकाता को उसी के घर में हराया जाए। दोनों टीमों की भिड़ंत इस सीजन में हो चुकी है, जहां रिंकू सिंह के पांच छक्कों ने मैच पलट दिया था। यही कारण है कि ये मैच दिलचस्प होगा। ऐसे में आप जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती। 
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा। 

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा