कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सोमवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया है. यहां बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक ये हादसा कालसी थाना क्षेत्र में हुआ. कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाडी के पास बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है. कालसी पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) को दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और कालसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.