Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 1:24 pm IST


मनरेगा कार्यों का भुगतान नहीं होने से गुस्साए ताड़ीखेत के प्रधान


मनरेगा के तहत श्रमिकों का और सामग्री का भुगतान नहीं होने से ताड़ीखेत ब्लॉक के प्रधानों में भी खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि श्रमिकों को भुगतान नहीं हो पा रहा है, प्रधानों को सबकी बेवजह सुननी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम विकास कार्य प्रभावित होने लगे हैं। ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज वृहद आंदोलन की चेतावनी दी।मनरेगा श्रमिकों के भुगतान की मांग को लेकर अब पूरे क्षेत्र के प्रधानों में गुस्सा है। आक्रोशित प्रधानों ने यहां ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रधानों ने कहा कि मनरेगा में पिछले एक साल से सामग्री तथा इस साल जनवरी से श्रमिकों के मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे भारी दिक्कतें हो रही हैं। मनरेगा कार्यों को कराने में ग्राम प्रधानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार भुगतान की मांग की गई लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तमाम कार्य प्रभावित हो चले हैं। प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुआ तो सभी प्रधान मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करेंगे और वृहद आंदोलन शुरू कर देंगे। बीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला देवी सहित तमाम गांवों के प्रधान मौजूद रहे।