18 से 44 वर्ष की फ्री वेक्सिनेशन का सरकारी कार्यक्रम ठप्प, अब प्राइवेट सेक्टर की ओर रुख
प्रदेश में 18 से 44 साल तक के 50 लाख लोगों का टीकाकरण होना है। मुख्यमंत्री ने इस वर्ग के लिए फ्री वेक्सिनेशन का ऐलान तो किया। पर व्यवस्था शुरू होते ही चरमरा गयी। पिछले कई दिनों से प्रदेश में इस वर्ग के आयु का टीकाकरण बंद पड़ा है। अब सरकारी व्यवस्था को ठप्प होता देख स्वास्थ्य महानिदेशक ने प्राइवेट सेक्टर की ओर रुख किया है। गुरुवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने निजी चिकित्सालयों के निदेशकों से बात कर विमर्श किया। और उनको इस टीकाकरण कार्यक्रम में समन्वय बैठाने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि निजी अस्पतालों में इस टीके के एक डोज़ की कीमत 900 रूपए है।