भाजपा और कांग्रेस से रुष्ठ हुई मसूरी की जनता- मनीष गौनियाल
मसूरी- मसूरी विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा ओर कॉंग्रेस से इतनी रुष्ठ हो गयी है कि लोगों की जुबान से एक ही शब्द निकलता है कि उन्हें परिवर्तन चाहिये। मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार मनीष गौनियाल ने मसूरी विधानसभा में युद्ध स्थर पर चुनाव के लिए अपना जनसम्पर्क अभियान जारी रख्खा हुवा है इसी के चलते मसूरी सहित साला वाला ,मंदाकनी बिहार ,हाथी बड़कुला, गढ़ी कैंट ,डाकरा ,किशन चौक ,सहित मसूरी विधानसभा क्षेत्र में उनकी अलग अलग टीम लोगों से संपर्क कर उनके लिये समर्थन मांग रही हैं ।वहीं गौनियाल भी लोगों की समस्याओं को सुन रहें है व उनकी समस्याओं का अपने स्तर से निपटारा भी कर रहें है बड़ी बात तो यह है कि वे जहाँ भी जाते है तो लोग उनसे एक ही सवाल पूछ रहें हैं कि आप किसी पार्टी से तो नहीं है यदि आप किसी पार्टी से नहीं हैं तो हम तुम्हारे साथ हैं मनीष जिस क्षेत्र में भृमण कर रहें हैं लोग उनके साथ निस्वार्थ भावना से जुड़ रहें है वहीं गौनियाल लोगों को रोजगार से भी जोड़ रहें जिसके चलते बड़ी संखया में महिला ,पुरुष ,नोजवान मनीष के समर्थन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं ।मनीष गौनियाल ने बताया कि जनता का साफ कहना है कि वो भाजपा ,कॉंग्रेस से अब ऊप गयें है क्योंकि जबसे उत्तराखंड राज्य बना है तब से लेकर अब तक दोनों ही पार्टीयों कर जन प्रतिनिधियों ने उनके साथ छलावा किया है ।गौनियाल का साफ कहना है कि वे 2022 का चुनाव जनता के उत्साह व समर्थन के बल बूते पर मसूरी के भाजपा ,,कॉंग्रेस के दिग्गजों के सामने मसूरी विधानसभा क़ा चुनाव जीतेंगे उन्होंने लोगों से ये कहा कि विधानसभा पहुँचने पर वो जनता के साथ मिलकर ,व उनसे ताल मेल करके विकास कार्य किये जायेंगे ।बताते चलें कि जिस तरह से गौनियाल ने चुनावी समर में जानें कि तैयारियां शुरू करी हैं और दिन रात उनकी टीम कार्य कर रही है उससे लगता है कि गौनियाल एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज की तारिक में अपने लक्छ की ओर तेजी से बढ़ रहें हैं ।उनकी टीम मे नेहा,माया रावत,सरोज,साधना पायल,मधु शर्मा ,पायल गुप्ता ,सुलेखा राणा ,गीता शर्मा ,पूर्णिमा, सुरजथापा पदम् सिंह, बिमल गुरूंग ,अनिल सिंह ,बिक्की थापा सहित पचासों लोग शामिल है । मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट