Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Dec 2022 6:00 am IST

नेशनल

चीन को हर दिशा से घेरने के लिए भारत तैयार, तवांग और पश्चिम कामेंग में बन रही हैं सुरंगे...


चीन की बढ़ती चालबाजियों को लेकर लद्दाख और चीनी सीमा से जुड़े हर सीमा पर गश्ती, तैनाती बढ़ा दी गयी है। 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन से तनातनी के बीच सीमा सड़क संगठन चीन के आक्रामक व्यवहार का मुकाबला करने के लिए अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों को विकसित कर रहा है। बीआरओ सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ प्रमुख ढांचागत विकास कार्यों में लगा हुआ है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग और पश्चिम कामेंग जिलों में दो महत्वपूर्ण सुरंगों के निर्माण किया जा रहा है। ये सुरंगें अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के मुद्दों के मद्देनजर भारतीय सुरक्षा बलों के लिए गेम चेंजर की तरह काम करेंगे। 5,700 फीट की ऊंचाई पर नेचिफु सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, जो पश्चिम कामेंग जिले में बालीपारा-चारदुआर-तवांग सड़क पर अनोखा 500 मीटर लंबी डी-आकार का सिंगल ट्यूब डबल लेन सुरंग है।