पिथौरागढ़। अस्कोट के जीआईसी सिंगाली में राजकीय शिक्षक संघ की शाखा कार्यकारिणी का सोमवार को गठन किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी की देखरेख में गठित कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से मनमोहन पाटनी को शाखाध्यक्ष व जनक बिष्ट को शाखा मंत्री बनाया गया। नीरज पंत संरक्षक, गोविंद खड़ायत व दीपा पुनेठा को उपाध्यक्ष , विजय कुमार संयुक्त मंत्री और ज्योति वर्मा को आय- व्यय निरीक्षक व प्रचार मंत्री चुना गया।