उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट जारी, रिकॉर्ड 3012 केस, 27 की मौत
कोरोना का संक्रमण उत्तराखंड में सुनामी लेकर आ रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के 3012 संक्रमित मरीज आये। ये अब तक उत्तराखंड में एक दिन में आने वाले सबसे ज़्यादा केस हैं। आज कोरोना से 27 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। स्वास्थ्य सेवाएं अब सीमित पड़ती नज़र आ रही हैं। वहीँ राजधानी देहरादून में आज 999 संक्रमित केस पाए गए। वहीँ हरिद्वार में 796 केस आये हैं। देहरादून में कन्टेनमेंट जोन भी बढ़कर 47 हो गए हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 106 कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत भी घटकर अब 80.21 हो गया है।