बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। पिछले दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए श्रद्धालु 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बुधवार यह जानकारी दी है। एसएएसबी ने ट्वीट कर बताया कि सभी भक्तों और इच्छुक यात्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से करा सकते हैं। पवित्र अमरनाथ की यात्रा 30 जून से आरंभ होगी। 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त को होगा।