देहरादून। युवती को पीटने व छेड़छाड़ करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल एसएस नेगी के अनुसार युवती ने तहरीर दी है कि 27 अप्रैल की शाम वह बाजार से घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक चालक पीछे से तेज हार्न बजाकर उसे परेशान करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि बाइक चालक ने उसे पीटना शुरू कर दिया है।
जब उसने शोर मचाया तो वहां दो युवतियां और एक महिला पहुंची और आरोपित के साथ मिलकर उसे डंडे से पीटने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और उसे छुड़ाने लगे। इसी दौरान बाइक चालक आरोपित चांद ने अपने साथी मेहताब, फरीद और सलीम को मौका पर बुलवाया और उसकी पिटाई करवाई। कोतवाल ने बताया कि आरोपित चांद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।