शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखे
हुए काफी समय हो गया है। अभिनेता को आखिरी बार जीरो में अनुष्का शर्मा और कैटरीना
कैफ के साथ देखा गया था। अब शाहरुख चार साल बाद फिल्म पठान के साथ फिर से शुरूआत
करेंगे। पठान के साथ-साथ शाहरूख और भी कई अन्य फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि साउथ के डायरेक्टर एटली
के साथ उनकी अगली अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर भी फैंस उतने ही उत्साहित हैं। एटली की
अगली फिल्म में शाहरुख
अभिनेत्री नयनतारा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। दोनों पहली बार बड़े पर्दे
पर नजर आएंगे। फिल्म में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका होने की उम्मीद है।
अब नई
रिपोर्ट के अनुसार निर्माता
जून में फिल्म के टाइटल को डिस्क्लोज करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून के
पहले या दूसरे हफ्ते के बीच टाइटल की घोषणा होगी। कहा जाता है कि राजकुमार हिरानी
के साथ 'डंकी' पर काम शुरू करने
से पहले शाहरुख फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है
कि शाहरुख एटली की पटकथा के कुछ पहलुओं से खुश नहीं थे। इसलिए, उन्होंने कुछ
बदलाव किए।