हरिद्वार ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर दुकानें खोलकर बैठे लोगों के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । सिडकुल पुलिस के अनुसार राजा बिस्कुट चौक के पास संजय नगर टीबड़ी के रहने वाले तिलक राज मदान की बीकानेर स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। कर्फ्यू के बावजूद दुकान के मालिक ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोली हुई थी जिस पर पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।