Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 8:05 pm IST

ब्रेकिंग

सीबीआई का 'ऑपरेशन चक्र', दिल्ली-पंजाब समेत 105 जगहों पर छापेमारी


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने इस दौरान 105 जगहों पर छापे मारे हैं। ये छापेमारी साइबर क्राइम को लेकर की गई है। सीबीआई ने राज्यों की पुलिस की मदद से छापेमारी की है। दिल्ली में 5 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसके अलावा अंडमान, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान में भी छापे मारे गए हैं। इस कार्रवाई का नाम 'ऑपरेशन चक्र' रखा है।
सीबीआई ने अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और इंटरपोल द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर इन स्थानों पर छापा मारा है। सीबीआई की टीम ने देशभर में 87 जगहों पर छापा मारा है जबकि राज्य पुलिस 18 जगहों पर तलाशी ले रही है। टीम ने दिल्ली में पांच जगहों पर छापेमारी के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, असम और कर्नाटक में भी छापे मारे हैं।