Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 5:00 am IST

नेशनल

झारखंड : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से बड़ी मात्रा में आईईडी बम बरामद...


झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। यहां टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के जंगल से जवानों ने बड़ी मात्रा में आईईडी बम बरामद किए हैं। 

वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ते की टीम ने निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, जिले में माओवादी विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने आईईडी लगाए थे। हालांकि, सुरक्षा बलों ने जिले के पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगाए गए पांच शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानि का पता लगाकर उनकी योजना पर पानी फेर दिया। 

बताया कि, तुम्बाहाका गांव के पास एक जंगल से 20 किलो और 12 किलो सहित चार आईईडी बरामद किए गए, जबकि वन क्षेत्र में लगाया गया 5 किलो का आईईडी छोटा कुइरा और मारादिरी गांवों के बीच पाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर सभी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।