कल्जीखाल-देवल-साकनी बड़ी मोटरमार्ग के प्रभावितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिलने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन उक्त मामले की जांच करते हुए जल्द ही प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सूचना वं प्रोद्योगिकी विभाग के जिलाध्यक्ष नितिन रावत ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि करीब 4 से 5 साल पहले इस मोटरमार्ग का निर्माण हुआ लेकिन अभी तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। कहा कि इस मामले की जांच करते हुए प्रभावितों को जल्द मुआवजा दिया जाए।