उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन विकास कार्य, आपदा प्रबंधन एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान विकास कार्यों में कार्यदायी संस्थाओं की धीमी गति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि कोरोना काल में जनता दरबार नहीं लग पाए। उन्होंने आमजन की समस्या को देखते हुए न्याय पंचायत स्तर पर जनता दरबार लगाने की बात कही। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनेंगे।