'बिग बॉस 16 ' के हालिया एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट अपने सर्वाइवल के लिए झगड़ते और एक-दूसरे को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करते नज़र आते हैं। वहीं न्यू ईयर की शाम को घर में हुए कांसर्ट में जिस तरह शालीन भनोट और टीना दत्ता ने एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस किया वो पूरे घर में चर्चित रहा लेकिन सभी ने उसे फेक करार दिया। इधर घर में अब शालीन भनोट की एक बात ने हंगामा मचा दिया है। दरअसल, शालीन ने सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम की बॉन्डिंग पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसा आपत्तिजनक बात कह दिया जिससे घर में कोहराम मच गया।
शालीन ने सौंदर्या और अर्चना के बारे में कहा कि वे लेस्बियन हैं क्योंकि वो एक ही ब्लैंकेट शेयर करती हैं। शालीन की इस बात से अर्चना भड़क जाती हैं। वहीं सौंदर्या को भी काफी बुरा लगता है और दोनों ही शालीन से अपने शब्द वापस लेने और माफ़ी मांगने कि लिए कहती हैं। बता दें कि शालीन ने टीना से अपने रिश्ते की सफाई देते हुए कहा था कि वो और टीना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और क्या क्लोज होने का मतलब सिर्फ रिलेशनशिप में होना ही होता है? इस तरह तो सौंदर्या और अर्चना भी लेस्बियन हैं।