Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 5:21 pm IST


भिलंगना ब्लॉक की पांच सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी


नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए पांच सड़कों के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विधायक शक्ति लाल शाह ने बताया कि संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से स्वीकृत सड़कों को बीते दिन शासनादेश जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गनगर के थापली नामे तोक से बहेड़ी तक ढाई किमी सड़क के लिए 3.75 लाख, दोणी वल्ली से समणगांव अवशेष मोटर मार्ग 10 किमी के लिए 15 लाख, मूलगढ़-ठेला-गंडरगांव मोटर मार्ग के किमी एक सारी नामे तोक से सिलगांव-खोली-गडरबोडिया-तिरणा-घंडियालधार-सिलूली-थार्ती होते हुए मूलगढ़-ठेला-थार्ती मोटर मार्ग के किमी 8 तक मोटर मार्ग के लिए 12 लाख , मरवाणी से खैणी नामे तोक तक 3 किमी के लिए 4.5 लाख और राज्यमार्ग उत्तरकाशी-लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा डेढ़ लेन में परिवर्तन और सुधारीकरण 62 किमी के लिए 72.53 लाख रूपये की स्वीकृति मिल गई है।ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, भाजपा मंडल अध्यक्ष मालचंद बिष्ट, आनंद बिष्ट, केदार बर्त्वाल, शीशराम, बीडीसी सदस्य विमला देवी, गोविंद सिंह ने सरकार का आभार जताया है।