रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के समीप प्राथमिक विद्यालय नरकोटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया। विद्यालय में कुल पंद्रह बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम के सदस्य दीपेंद्र सजवाण ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जिले के सभी विद्यालयों में प्रतिवर्ष इस तरह के मेडिकल कैम्प लगाए जाते है। उन्होंने बताया की स्कूलों मे शून्य से अट्ठारह वर्ष तक के सभी बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।