Read in App


• Sun, 26 Nov 2023 7:52 pm IST


उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन: अब तक 20 मीटर हुई वर्टिकल ड्रिलिंग , 66 मीटर बाकी


उत्तराखंड की सबसे लंबी सुरंग के घुप अंधेरे से जब भी कोई उम्मीद की किरण नजर आई तो वह ज्यादा देर तक खुशी के माहौल को रोशन नहीं रख पाई। 12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे से लगातार ऑपरेशन सिलक्यारा को अंजाम तक पहुंचाने की नाकाम कोशिश रविवार तक जारी है। 41 मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की राह पहले दिन जितनी आसान लग रही थी,15वें दिन आने तक वहां डगर बेहद मुश्किल हो गई।सरियों में फंसे ऑगर मशीन के ब्लेड को काटने का काम सुबह से लगातार जारी था। इस काम में हैदराबाद से प्लाज्मा कटर पहुंचने के बाद तेजी से काम हुआ। अब वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है।पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग एक हो रही है। 20 मीटर ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 66 मीटर ड्रिलिंग और बाकी है।