मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई देहरादून द्वारा यूकेडी केंद्रीय कार्यालय , घण्टाघर , मैन पोस्ट ऑफिस, आसपास की दुकानों को सनिटाईज़ किया गया। उनके द्वारा निर्णय लिया गया कि भविष्य में उत्तराखंड क्रांति दल महानगर द्वारा संपूर्ण देहरादून के वार्डो का सैनीटाईजेशन एवं अन्य राहत कार्य भी किये जाएंगे । इस दौरान अध्यक्ष दीपक रावत कार्यकारी अध्यक्ष, किरण रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, विजय बौड़ाई, प्रताप सिंह कुंवर, राजेंद्र बिष्ट, दिनेश नेगी, राजेंद्र प्रधान, मनोज ममगाईं, आदित्य खरोला, राकेश पाण्डेय , शंकर अदि उपस्थित थे।