DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 1:03 pm IST
खेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को मौका नहीं दे पाए राहुल द्रविड़
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 14 खिलाड़ियों को मौका दिया, जबकि चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ी चुने थे। इस तरह दो खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल पाए। इन खिलाड़ियों में ओपनर रितुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम शामिल है, जो इस सीरीज में बेंच स्ट्रेंथ का ही हिस्सा रहे। माना जा रहा था कि आखिरी मैच में कप्तान और कोच इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, लेकिन आखिरी मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चार बदलाव करना उचित नहीं समझा।