अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि, यूक्रेन युद्ध से प्रोत्साहित होकर चीन भी भारत पर हमला कर सकता है।
रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने यह दावा किया कि, यूक्रेन युद्ध पर चीन की बारीक नजर है और अगर रूस, यूक्रेन में सफल होता है तो इससे प्रोत्साहित होकर चीन भी एलएसी पर भारत पर हमला कर सकता है। दरअसल जिम मैटिस से सवाल किया गया था कि, क्या चीन का सामना करने के लिए अमेरिका तैयार है?
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर जिम मैटिस ने कहा कि, हमने देखा कि बीते दिनों पुतिन ने इसे लेकर बयान दिया था, लेकिन हमें परमाणु हथियारों को नियंत्रित करने वाली संधि पर फिर से बात करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के सीडीएस जनरल अनिल चौहान और ऑस्ट्रेलिया की सेना के जनरल एंगस जे कैंपबेल भी मौजूद रहे।