पौड़ी: नवांकुर नाट्य संस्था पौड़ी की ओर से आयोजित 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक का मंचन किया गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षित बच्चों के अभिनय से सजी सपनों की दुनिया नाटक की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रशिक्षित बच्चों ने अभिनय के विविध रंग विखेर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में आयोजित सपनों की दुनिया नाट्य प्रस्तुति का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ पौड़ी प्रशांत कुमार आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि गर्मियों के अवकाश में बच्चों को सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़कर रचनाशील बनाने के लिए इस तरह के आयोजन अनुकरणीय है। उन्होंने संस्था के प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि अभिनय, कला, संस्कृति के विभिन्न आयामों से जोड़कर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में सभी को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना चाहिए।