लोहाघाट : उप जिला अस्पताल का सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीमारदारों और क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल की समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा। सीएमओ के अनुसार अब सप्ताह में दो दिन फिजीसियन उपजिला चिकित्सालय में सेवाएं देगा।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी के नेतृत्व में लोगों ने सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल से अस्पताल में व्यवस्थाओं को ठीक करने, चिकित्सक उपलब्ध होने के बाबजूद भी मरीजों को सुविधाएं न मिलने, आए दिन मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने, प्रसव की उचित व्यवस्था,स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने,चिकित्सकों और सहयोगी स्टाफ को बैठने हेतु उचित व्यवस्था करने, अस्पताल परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था करने,ड्यूटी हेतु रोस्टर के अनुसार स्टाफ की व्यवस्था आदि की मांग की। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को फिजीशियन बैठकर मरीजों को देखेगा। इसके अलावा आंख और हड्डी से संबंधित इलाज अस्पताल में प्रारंभ कर दिया जाएगा। सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक करने के प्रभारी सीएमएस डा, जुनैद कमर को निर्देश दिए। चेतावनी दी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभासद राजकिशोर साह, पवन पांडेय, शुभम बिष्ट, अभिनव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।