Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 12:14 pm IST


विदेशो में गूंजेंगे उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय के लोकगीत


उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय अपने लोकगीतों की प्रस्तुति विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच देंगी. 20 दिवसीय यह सांस्कृतिक यात्रा 25 मई से 15 जून तक चलेगी, जो यूनाइटेड किंगडम (UK) से प्रारम्भ होगी. इसमें 28 मई को बर्मिंघम, 29 मई नॉटिंघम, 5 जून को लंदन और 12 जून ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में लोकगीत कार्यक्रम होंगे.यूनाइटेड किंगडम में कार्यक्रम का आयोजन यूके देवभूमि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय के साथ उत्तराखंड के अन्य लोक कलाकार, संगीतकार वीरेंद्र नेगी, सुभाष पांडे, अनुराग नेगी, साहब सिह रमोला, सौरभ मैथानी, अनुराधा निराला भी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही 12 जून को ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजन उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया करा रही है. सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, प्रकाश काला, विनोद चौहान, सुभाष पांडे, द्वारका नौटियाल, विजय बिष्ट, रुचि भारती आदि लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे पूर्व भी लोक गायिका माया उपाध्याय के सिंगापुर, न्यूजीलैंड, दुबई आदि देशों में कार्यक्रम हो चुके हैं.