एम्स प्रशासन ने मरीजों के परिजनों को बड़ी राहत दी है, दरअसल अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स, दिल्ली में अब ओपीडी में दिखाने के पैसे नहीं लगेंगे।
दरअल अभी तक एम्स मे पर्ची बनवाने के लिए 10 रुपये शुल्क लिया जाता था। जिसे प्रशासन ने माफ कर दिया है। इसके अलावा यहां इलाज कराने वाले मरीजों को 300 रुपये तक तक के सभी उपयोगकर्ता शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। यह फैसला पहली नवंबर से लागू होगा।
इससे पहले 19 मई को एक आदेश जारी कर एम्स प्रशासन ने 300 रुपये तक की सभी जांच निशुल्क कर दी है। ओपीडी में मरीजों का रजिस्ट्रेशन सब काम सुबह 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद भी किसी भी मरीज को बिना परामर्श ओपीडी से नहीं भेजा जाना चाहिए।
दोपहर एक बजे के बाद बारी-बारी से विभिन्न विभागों के रेजिडेंट के साथ स्क्रीनिंग ओपीडी शाम 5 बजे तक चलेगी।