इन दिनों रात और सुबह के समय तापमान शून्य के करीब और कभी-कभी तो शून्य से नीचे चला जा रहा है। इन सबके बावजूद डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आंदोलित लोगों के इरादे मजबूत हैं और वह हाड़कंपाती ठंड में भी आंदोलन पर डटे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक डीडीहाट जिला अस्तित्व में नहीं आ जाता आंदोलन जारी रहेगा।
बृहस्पतिवार को विभिन्न क्षेेत्रों से आए लोगों ने रामलीला मैदान पहुंचकर जिले के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष कमला चुलकोटिया, छात्रसंघ अध्यक्ष मुनस्यारी पंकज खड़ायत, जिला सह संयोजक नवीन सिंह, नगर मंत्री डीडीहाट अभाविप खड़क सिंह बोरा, रुद्र राम ने भी मांग के समर्थन में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से डीडीहाट जिले को अस्तित्व में लाने की मांग की। शुक्रवार को सीएम के डीडीहाट दौरे को लेकर आंदोलनकारियों में बड़ी उम्मीद है। आंदोलन के संयोजक लवि कफलिया ने कहा कि अगर सीएम डीडीहाट नहीं आए तो सभी 20 आंदोलनकारी नंगे पैर पैदल चलकर सीएम से मिलने जाएंगे।