उधमसिंह नगर-जिले में शनिवार को कुल 2,549 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। साथ ही आज से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू होगी।
45 वर्ष व इससे अधिक उम्र के 2389 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसमें 2362 लोगों ने पहली और 27 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 160 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू होगी। इसके लिए जिले में कोवैक्सीन उपलब्ध हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के गोल मार्केट, राधा स्वामी सत्संग भवन और पुलिस लाइन में युवाओं को वैक्सीन लगवाई जाएगी।