घर घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान के तहत टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने विधानसभा के व्हीड,डारगी, कोटद्वारा, कंडखोली, सगवान गांव, क्यारी, गेंवली आदि गांव का भ्रमण किया। विधायक ने व्हीड गांव में विधायक निधि से निर्मित पेयजल योजना का लोकापर्ण भी किया। साथ ही महिला मंगलदल को सार्वजनिक उपयोग के लिये बर्तन भी बांटे। उन्होंने ग्रामीणों को बताया व्हीड से डारगी तक तीन किमी. सड़क स्वीकृत हो गई है। साथ टिहरी विधानसभा के विभिन्न गांवों के करीब साढ़े बीस किमी. स्वीकृत सड़कों के लिये तीन करोड़ 24 लाख धनराशि शासन की ओर से स्वीकृत की गई है।