शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जिला सम्मेलन में चतुर्थ कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश देने की मांग उठाई गई। नौ सूत्री मांग को लेकर कर्मियों ने सीईओ एसपी सेमवाल व डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज में आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण किया जाएगा। कर्मचारियों ने नौ सूत्री मांग उठाते हुए कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की स्थायी/अस्थायी अग्रिम सामान्य भविष्य निधि का वित्तीय स्वीकृति का अधिकार प्रधानाचार्यों को दिया जाए। कर्मचारियों की पदोन्नति कनिष्ठ सहायक पद पर की जाए।